अडानी समूह ने की बचाव की पहली कोशिश, स्वतंत्र ऑडिट के लिए नियुक्त किया अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को


नई दिल्ली, AYT News | अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग की अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट 24 जनवरी को प्रकाशित हुई थी उसके बाद अडानी ग्रुप की मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) में 53 फीसदी की गिरावट आई है. स्टॉक मार्केट में अडानी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां लिस्टेड हैं | अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अपने शेयरों में आई गिरावट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश में जुटा है |

अडानी ग्रुप में रिलिटेड-पार्टी ट्रांजेक्शन कारपोरेट गवर्नेंस के स्टैंडर्ड्स की जाँच करेगा ग्रांट थॉर्नटन

न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, अडानी ग्रुप ने पिछले सप्ताह कहा था कि वो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कानूनी अनुपालन, संबंधित ट्रांजेक्शन और इंटरनल कंट्रोल से संबंधित मामले पर इंडिपेंडेंट वैल्यूएशन पर विचार कर रहा है. तभी पहली बार ग्रांट थॉर्नटन की नियुक्ति की खबर सामने आई थी |

Post a Comment

  1. The Adani group has termed as "market rumours" reports of the conglomerate hiring accountancy firm Grant Thornton for independent audits of some of its companies.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال