नई दिल्ली, AYT News | भारतीय गृह मंत्री अमित शाह को इन दिनों 2024 के चुनावो को देखते हुए आये दिन कहीं ना कहीं चुनावी रैली या जनसभा को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। वहीं बीते शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के दालु में एक जनसभा का आयोजन किया। जंहा बड़ी संख्या में लोगों का तांता लगा हुआ था। इस दौरान अमित शाह ने मुकुल संगमा और कोनराड संगमा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए, कि किस तरह इन दोनों परिवार ने कई वर्षों तक जनता के विकास की जगह अपने विकास की और ध्यान दिया है।
मेघालय के विकास के लिए भाजपा का सत्ता मे आना जरूरी
गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए मेघालय के मुकुल संगमा और कोनराड संगमा पर जमकर बरसे, और बताया की किस तरह इन दोनों परिवार ने सरकार का पैसा मेघालय की जनता के विकास जगह अपने विकास पर लगाया। अब समय आ गया है मेघालय मे बदलाव का, मेघालय की जनता को एक ईमानदार सरकार की जरूरत है, जो सिर्फ भाजपा के पास है