समस्तीपुर के दूधपुरा बाजार में दो जगह टेंपो स्टैंड चार्ज लेने के विरोध में सिंघिया - रोसड़ा पथ को घंटो तक किया गया जाम


समस्तीपुर, AYT News | हसनपुर थाना क्षेत्र में टेंपो चालकों ने दूधपुरा बाजार में दो जगह स्टैंड चार्ज लेने के विरोध में सिंघिया - रोसड़ा पथ को घंटो तक जाम कर दिया । जाम कर रहे टेंपो चालकों ने बताया की दो जगह जबरन स्टैंड वसूली के नाम पर उन लोगों से राशि वसूली की जाती है। जबकि पर्ची पर अंकित राशि से अधिक राशि भी उन लोगों से लिया जाता है । वे लोग परिवार के भरण पोषण व जीवन यापन के लिए टेंपो चलाकर गुजर बसर करते हैं । जिसमें उन्हें दो जगह स्टैंड नाम पर राशि मांगी जाती है । जिससे आक्रोशित हुए टेम्पो चालकों ने घंटों तक सड़क जाम किया । टेंपो चालकों का आरोप था कि उन लोगों के साथ स्टैंड संचालक के आदमी भी बदसलूकी करते है। टेंपो चालकों ने बताया कि इससे पूर्व वरीय पदाधिकारी को इस समस्या से निजात के लिए आवेदन भी दे चुके हैं । 

चालको ने आवेदन देते हुए अपने ऊपर हो रहे दोहन व शोषण से निजात दिलाने की मांग की

जाम की सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी सुधांशु मधुकर व थानाध्यक्ष निशा भारती की पहल पर जाम समाप्त कराया । इधर घंटों जाम रहने से बाजार के दुकानदारों व रोसड़ा सिंधिया पथ पर आने जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी । चालकों का कहना था एक ही बाजार में दो जगह टेंपो चालकों से स्टैंड चार्ज लेना कहां तक जायज है। राजस्व पदाधिकारी सुधांशु मधुकर ने बताया कि चालकों से लिखित आवेदन मिला है, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी | जाम समाप्त कराने पहुंचे प्रशासन से व्यवसायियों ने बताया कि बाजार में जगह-जगह गाड़ी रोक कर स्टैंड चार्ज वसूली की जाती है जिस कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है आम राहगीरों से लेकर व्यवसाय पर भी असर पड़ता है।

रिपोर्ट - सतीश कुमार यादव / सबकी खबर 

 सिंडिकेट फीड के इस न्यूज़ को AYT News की टीम द्वारा केवल हैडलाइन चेंज किया गया है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال