स्मार्ट फोन को लेकर केंद्र सरकार ने उठाए कई अहम कदम, आम लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया फैसला

नई दिल्ली, AYT News | जैसे -जैसे देश तरक्की करते जा रहा है। वैसे- वैसे देश के हर कोने- कोने में डिजिटल सर्विस भी ग्रो करती जा रही है। वहीं इसी डिजिटल सर्विस का कुछ गैर सामाजिक तत्व गलत फायदा उठा रहे है। जिसको लेकर आए दिन फ्रॉड, स्केम जैसी घटना देखने को मिलती है। वही आम लोगो की अहम जानकारीयॉं हैकारो द्वारा चुराई जाती है। वहीं इस दृष्टि से केंद्र सरकार ने सेमसंग, शाओमी, एपल, विवो आदि कंपनी को फोन में पहले से उपलब्ध एप को Uninstall करने का ऑप्शन देने की हिदायत दी है। ये सभी वो एप्स जो फोन से कभी Uninstall नहीं होते। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी फोन कंपनी को आने वाले समय में बदलाव की हिदायते दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال