दिल्ली के नांगलोई में होली के आगमन की खुशी में, होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, फूलों तथा गुलाल से खेली गई होली

नांगलोई, AYT News | बीते 4 मार्च को दिल्ली के नांगलोई ( Nangloi ) निहाल विहार के साईं वाटिका में शानदार पूर्वांचल होली मंगल मिलन समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम में भजन संध्या और कवि सम्मेलन के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्ति वाचन और पूजन से प्रारंभ हुआ । इस दौरान भाजपा की पूर्व निगम पार्षद और डिप्टी चेयरमैन रहीं श्रीमती शिवांगी पांडेय और किसान मोर्चा के पदाधिकारी श्री राघव पांडेय ने दीप प्रज्वलित किया ।इसके बाद भजन गायक श्री दिनेश रसिया और श्री अखिलेश दुबे ने भजन कीर्तन प्रारंभ किया जिसे श्रीमती मीनाक्षी और श्री नीरज गांधी ने आगे बढ़ाया । अपने भजनों और होली गीतों से इन भजन और लोकगायकों ने सबको खूब नचाया ।

होली मिलन के शुभ अवसर पर पहुंचे कई मुख्य गेस्ट, बढ़ाई आयोजन की शोभा 

सम्मानित अतिथियों में विहिप के प्रांत अधिकारी श्री ओंकार भारद्वाज, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व पार्षद तथा चेयरमैन रहे श्री विनय रावत, भाजपा दिल्ली प्रदेश के मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री करनैल सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता और निगम पार्षद श्री अशोक भारद्वाज, पूर्व पार्षद श्री सुरेंदर मोहन पांडेय, पूर्व निगम प्रत्याशी श्री अरुण चौहान, विहिप जिला मंत्री श्री प्रदीप जी, सहमंत्री श्री आलोक जी, भाजपा से निहाल विहार मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद राय, पूर्वांचल मोर्चा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री भगवान मिश्रा, दिल्ली सरकार के मेडिकल अफसर और समाजसेवी डॉ.राकेश श्रीवास्तव,देवकिरन मेडिकल सेंटर के संचालक और समाजसेवी डॉ. पवन सिंह श्री किशोर झा, श्री जितेन्द्र सांगवान, श्री सोनू सनातनी , श्री क्षितिज नंदा, श्री सतीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

होली मिलन समारोह को हास्य और रोचक बनाने के लिए हास्य कविओं ने लगाए चार चाँद

होली समारोह कार्यक्रम के दौरान मध्य में कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें राजनीतिक हास्य व्यंग्य से युक्त "जोगीरा सारा रा रा "गाकर अखिलेश द्विवेदी ( Akhilesh Dwedi ) ' अकेला ' ने सबको खूब हंसाया । प्रतिभावान युवा कवियित्री सुश्री अंकिता उपाध्याय ने हिंदी और अवधी बोली में अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके सबको प्रभावित किया । अपने छंदों और सवैयों के लिए सुविख्यात कवि श्री मनोज मिश्रा 'कप्तान' ने होली पर अपनी रचनाएं सुनाकर सबको खूब हंसाया | आयोजक सदस्य श्री वेद प्रकाश तिवारी,श्री चक्रधारी मिश्रा,श्री अजय मिश्रा,संस्था के कोषाध्यक्ष श्री हरिशंकर शुक्ला,सह कोषाध्यक्ष श्री राकेश उपाध्याय व श्री पंकज शुक्ला ने मुख्य सलाहकार श्री दिलीप मिश्रा, आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट - अखिलेश द्विवेदी

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال