नई दिल्ली, AYT News | आज के समय में लगभग देश की लगभग 80℅ से अधिक आबादी तनावपूर्ण ज़िंदगी जीने के लिए मजबूर है। क्योंकि आज की ये भगदड़ वाली ज़िंदगी में बॉस, और ऑफिस काम के प्रेसर के कारण तनावग्रस्त ज़िंदगी जीने के लिए विवश है। ऐसे में अगर तनाव पूर्ण ज़िंदगी से पीछा छुड़ाना चाहते हो तो, इसके लिए कुछ चीजों से दूरी बनाने की जरूरत है।
इन चीजों से करे पहरेज..
1. शराब: अगर तनाव मुक्त ज़िंदगी जीना चाहते हो तो सबसे पहले अपने देनिक जीवन में शराब का उपयोग बिलकुल ना करे, इससे हमारी नींद भी बाधित होती है।
2. फास्ट फूड: अगर आप फास्ट फूड खाने के शौकीन हो, तो सावधान हो जाओ, क्योंकि बाजार में मौजूद फास्ट फूड हमारे सेहत के लिए बिलकुल कारगर नही है। इससे हृदय रोग, मधुमेह जैसी बीमारी होनी की पूरी संभावना है।
3. चीनी. अगर तनाव मुक्त ज़िंदगी जीना चाहते तो, तो देनिक खान - पान में ज्यादा मीठी चीजों का उपयोंग बिलकुल ना करे।
Tags
Health