नई दिल्ली, AYT News | राजू पाल हत्या कांड के मामले में गुजरात के साबरमती जेल में 4 साल से बंद अतीक अहमद को कोर्ट के आदेश पर प्रयागराज लाया गया है। वहीं इससे पहले अतीक अहमद की कोर्ट में गवाही वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के जरिए होती थी। वही अब अदालत के आदेश के बाद यूपी के माफिया अतीक अहमद को रविवार शाम करीब 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात से यूपी के प्रयागराज लाने के दौरान सुबह करीब 6:30 बजे के बीच सब पुलिस वाले तेन्दुआ थाना अन्तर्गत आने वाले नैशनल हाई-वे पर मोड़ के पास सुबह 7:09 बजे काफिले में शामिल सभी वाहन रुके और यहां लगभग सभी पुलिस वालों के लघुशंका के बाद माफिया अतीक अहमद को भी उतरा। इसी बीच मीडिया द्वारा उनके अंदर यूपी सरकार के खौफ के बारे में पूछने पर माफिया अतीक अहमद हस कर मीडिया को जवाब देते है। 'अब काहे का डर' है।
प्रयागराज के नैनी जेल की सुरक्षा बड़ाई गई
यूपी माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल में ला कर रखा गया है। जहां अतीक के साथ उनके भाई और बेटे को भी वहीं के विभिन्न बेरकों में बंद रखा गया है। वहीं अतीक को लेकर एसटीएफ टीम और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर है। वहीं अतीक के सभी करीबियों और अतीक के उप्पर कैमरो द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।