नई दिल्ली, AYT News | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अग्रणी संस्था अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास ( दिल्ली में इंद्रप्रस्थ भारती ) की ओर से दिल्ली विषय विद्यालय के अतिथि सभागार में "नए भारत का साहित्य" विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता इग्नू के प्रो.नरेंद्र मिश्र, बीज वक्ता श्री विनोद बब्बर ,मुख्य वक्ता साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष प्रो.कुमुद शर्मा,सानिध्य श्री प्रवीण आर्या,अध्यक्षता प्रो.अवनिजेश अवस्थी और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री ,अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,न्यास के श्रीमान श्रीधर पराड़कर जी थे ।
सरस्वती वंदना सुप्रसिद्ध कवि डॉ.जय सिंह आर्य ने किया । मंच संचालन प्रो.नीलम राठी और धन्यवाद ज्ञापन दिल्ली प्रदेश महामंत्री श्री भुवनेश सिंघल ने किया। करीब डेढ़ सौ विद्वानों और शोधार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई।
रिपोर्ट - डॉ.अखिलेश