नई दिल्ली, AYT News | कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे है, जिसको लेकर तमाम पार्टिया जनता को लुभाने के लिए तरह- तरह के लुभाने वाली स्कीमें जनता के समक्ष पेश कर रहे है। इसी कड़ी मे अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एंव जेडिएस के प्रमुख नेता एचडी देवेगौड़ा ने अपनी सभी नीतियों को जनता के समक्ष पेश की है। इसमें जेडिएस के नेता एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक की जनता से कहा है कि अगर उनकी जेडिएस पार्टी की सरकार इस बार सत्ता मे आती है। तो वो विधवाओं महिलाओं के लिए 800 से बड़कर 2500 रुपए गुजरा भत्ता देंगे, प्रत्येक परिवार को साल में 5 सब्सिडी सिलेंडर दिये जायेंगे, इसके अलावा किसानों को प्रत्येक भूमि के एकड़ के हिसाब से 10000 रुपए दिये जायेंगे।
Tags
Politics