नई दिल्ली, AYT News | 20 साल पुराने ताज करिडोर को लेकर यूपी की पूर्व सीएम तथा बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती समेत 11 लोगों पर सीबीआई की जाँच की गाज गिरी है। बता दे ताज करिडोर मे जुटी सीबीआई टीम को 22 मई तक कोर्ट में ताज करिडोर से जुड़े सभी मामले और दस्तावेज को कोर्ट मे पेश करने है।
बिना ऑर्डर के दी 17 करोड़ की राशि
बता दे ताज करिडोर के काम की जिम्मेदारी एनपीसीसी कंपनी को दी गई थी, इस दौरान तब की बहुजन समाजवादी पार्टी तथा यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने एनपीसीसी को बिना काम का ऑर्डर दिया 17 करोड़ से अधिक की राशि सौपी थी। वहीं अब इस कड़ी मे जांच करते हुए सीबीआई ने सभी 11 आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420,467,120 बी, 468, 471, 13 (2) व 13(1) डी। के तहत मामला दर्ज कर चुकी है।