नई दिल्ली, AYT News | जम्मू एंड कश्मीर में बीते दिन किश्तवाड़ के दूर दराज इलाके में एक सैनिक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। ये हेलिकॉप्टर सेना का ALH धुर्व हेलिकॉप्टर बताया जा रहा है। जब ALH धुर्व हेलिकॉप्टर ने अपनी उड़ान भारी थी तो कुछ दूर जाने के बाद हेलिकॉप्टर के पायलट को हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी का पता चला जिसकी सूचना हेलिकॉप्टर के पायलट ने एयर- कंट्रोलर को भेज दी थी। इस दौरान हेलिकॉप्टर के पायलट और को पायलट ने सेना के हेलिकॉप्टर को मरुआ नदी के पास लैंड कराने की सूची, पर नदी के आस- पास की भूमि समतल न होने के कारण सेना का हेलिकॉप्टर वहीं दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
पायलट समेत 3 लोग हुए शिकार
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। जिसमे 1 पायलट, को पायलट और के साथ एक टेक्नीशियन भी शामिल था। तीनों को फिलाल पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जहा डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में तीनों का इलाज जारी है।
Tags
Indian Army