नई दिल्ली, AYT News | बीते कुछ दिनों में घाटी में बड़ी आतंकि घटनाओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। जिसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने आतंकियों की सफ़ाई के लिए NIA की टीम को जिम्मेदारी सोप दी है, जिसमे देश में गैंगस्टर-आतंकियों के गठजोड़ की कमर तोड़ने के NIA टीम देश के विभिन्न राज्य में एक के बाद काई संदेह वाली जगहों पर छापेमारी कर रही है।
इन राज्य में होगी कार्यवाई
केंद्र के फैसले के बाद NIA की टीम देश के 6 विभिन्न राज्य में 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी करने के लिए प्लेन तैयार कर चुकी है। ये 6 राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब,उतराखंड, हरियाणा, और मध्य प्रदेश है। जंहा NIA की टीम गैंगस्टर-आतंकियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए पूरी तरह से प्लेन बना चुकी है।
Tags
Crime