28 वर्षीय विकास चौधरी को आतंकवादी से लोहा लेने के लिए शौर्य चक्र से किया सम्मानित, तीन आतंकियों को उतारा था मौत के घाट

नई दिल्ली, AYT News | 28 वर्षीय विकास चौधरी को जो उपमंडल देहरा के खबली पंचायत के रहने वाले है, जिन्हे उनकी बहादुरी के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन मे शोर्ये चक्र देकर सम्मानित किया गया है। ये शौर्य चक्र नो माई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दिया गया है। इसके बाद जब विकास चौधरी अपने घर देहरा पहुंचे इस दौरान वंहा पर स्थित उनके गांव वालो ने बड़ी तदात में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, बता दे विकास चौधरी 2014 मे जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स में भर्ती हुए थे, जिसके बाद 2019 मे विकास चौधरी की तैनाती उस समय की सवेदनशील इलाके जम्मू कश्मीर में कर दी गई थी। 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में वोट डाला, इस दौरान कहा कि जनता के आशीर्वाद से खुद की सरकार बनाएंगी जेडीएस

वीरता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 9 माई को शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया गया

जंहा 2022 को सेना के बड़े अधिकारियों द्वारा 28 वर्षीय विकास चौधरी को अनंतनाग के जंगल में तीन आतंकियों के एंकाउंटर की जिम्मेदारी सौपी गई। उस दौरान विकास चौधरी ने अपने अपनी टीम के साथियों के साथ अनंतनाग के जंगल में करीब तीन से चार घंटे चली फायरिंग मे तीनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। जिसको लेकर अब विकास चौधरी को उनके साहस और वीरता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 9 माई को शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया गया है।

पीएम मोदी ने भारतीय बैंकिंग सिस्टम के बारे में जानिए क्या कहा। PM Modi। AYT News YouTube



ये भी पढ़े : -

सभी विपक्षी दलों ने पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा, कहा पीएम मोदी रोक सकते है मणिपुर में जारी हिंसा

इवेंट मे अनन्या पांडे के लुक को देख हर कोई हुआ कायल, कुछ इस तरह पूरे इवेंट के दौरान छाई रही एक्ट्रेस


Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال