सभी विपक्षी दलों ने पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा, कहा पीएम मोदी रोक सकते है मणिपुर में जारी हिंसा

नई दिल्ली, AYT News | पिछले करीब डेढ महीने से मणिपुर में गंभीर रूप से हिंसा जारी है। ये हिंसा अभी भी लगातार जारी और रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसको लेकर अब मणिपुर ( manipur chart ) के तमाम सभी विपक्षी पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी के मणिपुर में दखल करने को कह रही है। इन सभी पार्टी का मानना है, कि अगर पीएम मोदी मणिपुर आकर वहाँ के लोगो को समझाते है, तो मणिपुर में जारी हिंसा रुक सकती है। इससे पहले गृह मंत्री भी मणिपुर के दौरे पर गए थे। पर उनके इस दौरे से मणिपुर की हिंसा पर कोई फर्क नही पड़ा।

अमेरिका के दौरे पर जाने से आने के लिए भेजा निमंत्रण

मणिपुर की सभी पार्टियो ने एक पत्र लिखकर पीएम नरेंद मोदी को अमेरिका के दौरे पर जाने से पहले मणिपुर के दौरे पर आने के लिए एक पत्र लिखा है। जिसको लेकर अभी तक कोई भी परतिक्रिया केंद्र सरकार की तरफ से नही आई है।



एंटरटेनमेंट की खबरे पढ़े : 
इवेंट मे अनन्या पांडे के लुक को देख हर कोई हुआ कायल, कुछ इस तरह पूरे इवेंट के दौरान छाई रही एक्ट्रेस

मणिपुर के बारे में अधिक जानकारी ( how many districts are there in manipur )
मणिपुर इंडिया के नार्थईस्ट में स्थित राज्य है जिसमे 16 district है

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال