नई दिल्ली, AYT News | पिछले करीब डेढ महीने से मणिपुर में गंभीर रूप से हिंसा जारी है। ये हिंसा अभी भी लगातार जारी और रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसको लेकर अब मणिपुर ( manipur chart ) के तमाम सभी विपक्षी पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी के मणिपुर में दखल करने को कह रही है। इन सभी पार्टी का मानना है, कि अगर पीएम मोदी मणिपुर आकर वहाँ के लोगो को समझाते है, तो मणिपुर में जारी हिंसा रुक सकती है। इससे पहले गृह मंत्री भी मणिपुर के दौरे पर गए थे। पर उनके इस दौरे से मणिपुर की हिंसा पर कोई फर्क नही पड़ा।
अमेरिका के दौरे पर जाने से आने के लिए भेजा निमंत्रण
मणिपुर की सभी पार्टियो ने एक पत्र लिखकर पीएम नरेंद मोदी को अमेरिका के दौरे पर जाने से पहले मणिपुर के दौरे पर आने के लिए एक पत्र लिखा है। जिसको लेकर अभी तक कोई भी परतिक्रिया केंद्र सरकार की तरफ से नही आई है।
Kukis picked up Angom Basanta at gun point -- took him at roadside and shot him de@d on 28th May at Ching khunou, Phayeng Manipur
— ஏகம் சனாதன் பாரத் தமிழகம் - Ekam SanatanBharatTN (@EkamTamilnadu) June 22, 2023
His young widow Yumnam Mamta broke down when asked about the incident. She asked Gov - how as a widow of a poor laborer she will bring up her… pic.twitter.com/ixeaWSKTLl
एंटरटेनमेंट की खबरे पढ़े :
इवेंट मे अनन्या पांडे के लुक को देख हर कोई हुआ कायल, कुछ इस तरह पूरे इवेंट के दौरान छाई रही एक्ट्रेसमणिपुर के बारे में अधिक जानकारी ( how many districts are there in manipur )
मणिपुर इंडिया के नार्थईस्ट में स्थित राज्य है जिसमे 16 district है