छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आरणयक ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट


जगदलपुर, AYT News । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार व चित्रकोट विधायक रजमान बेंजाम के नेतृत्व मे बस्तर जिले के आरणयक ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट किया और मुख्यमंत्री श्री बघेल को पटका तथा गोंचा पर्व के दौरान भगवान जगरनाथ स्वामी को अर्पित छप्पनभोग प्रसाद भेंट किया गया ।



गोंचा पर्व में सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया

बस्तर जिले के आरणयक ब्राह्मण समाज ने गोंचा पर्व में छत्तीसगढ सरकार द्वारा किए गए सहयोग के लिए समाज की और से साधुवाद दिया और समाज भवन के लिए भूमि और राशि देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष ईश्वर खम्बारी, गोंचा समिति अध्यक्ष ललित पांडेय, गौरी प्रसाद मण्डल, गजेंद्र पानीग्राही, मुरली पानीग्राही, नरेंद्र पानीग्राही मौजूद थे। ज्ञात हो कि बस्तर के रियासत काल से आरणयक ब्राह्मण समाज जोकि 90 से अधिक गांव मे रहते हैं। अन्य समाजो के धार्मिक कर्मकांड उनसे से संपन्न होता हैं तथा वर्षों से भगवान विष्णु के अवतार भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराते आ रहे हैं।

AYT News से जुड़े रहने के लिए आप हमे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते है 

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال