इंडिया टीवी पर प्रसारित एक दृश्य : कॉपीराइट @ इंडिया टीवी |
ओपेनियन, AYT News | यूट्यूब के एक चैनल पर लाइव डिबेट चल रही होती है, डिबेट इस्लाम पर है इसलिए इसमें मुद्दे पर बहस के लिए सिर्फ मुस्लिम को जुड़ने के लिए कहा गया है, सबूत के तौर पर जुड़ने वालो से कुछ आयत होस्ट एक्स मुस्लिम साहिल ( Ex Muslim Sahil ) द्वारा सुनी जाती है | लेकिन जब गैर मुस्लिमो के लिए डिबेट होती है तो कोई भी बेरोक-टोक लाइव स्ट्रीम से जुड़ सकता है अपनी बात रख सकता है | मुस्लिम होने की पुष्टि होने के बाद साहिल क़ुरान की कुछ आयतो पर बहस करते है, जहाँ मोमिन ( Muslim ) उसे सही होने की बात करते है वही एक्स मुस्लिम साहिल ( Ex Muslim Sahil ) उसकी अपने अनुसार व्याख्या कर उसे रूढ़िवादी और अतर्कसंगत साबित करने का प्रयास करते है और ये सिलसिला यु ही रोज़ की भांति चलता रहता है | कई बार डिबेट में उनका साथ पाकिस्तान के एक्स मुस्लिम एडम सीकर ( Ex Muslim Adam Seeker ) भी देते है एडम भी अपना यूट्यूब चैनल चलाते है जिसमे वो इस्लाम के बारे में अपनी बात आक्रमक तरीके से रखते है जबकि साहिल अपनी बातो को डिबेट के दौरान बेहद शालीनता और सहजता से रखते है |
बढ़ती हुए पॉपुलैरिटी
साहिल के यूट्यूब वीडियो पर लाखो व्यूज बताते है की चैनल की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है हालांकि उनके व्यूअर्स में हिन्दुओ की संख्या ज्यादा है इनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है की बड़े मीडिया चैनल्स भी इसे भुनाने में पीछे नहीं है कई मौको पर न्यूज़ नेशन और इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज़ संस्थान द्वारा एक्स मुस्लिम साहिल ( Ex Muslim Sahil ) और अन्य एक्स मुस्लिम जैसे समीर, परवीन पूजा उपाध्याय को मौलानाओ के साथ डिबेट के लिए आमंत्रित किया गया | इंडिया टीवी के डिबेट में एक्स मुस्लिम साहिल का परिचय निसार अहमद शेख के नाम से किया गया | जो की साहिल का वास्तविक नाम है |
ये भी पढ़े : -
Tags
Ex Muslim Sahil