Image Source : BBC |
नई दिल्ली, AYT News | पिछले करीब 50 दिनों से मणिपुर ( Manipur Violence ) में जारी हिंसा रुकने का नाम नही ले रही है, वहीं इस हिंसा में करीब 100 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके है, वहीं अब मणिपुर में जारी हिंसा को देखते हुए भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) 2 तारिक को कोई बड़ा फैसला ले सकते है, जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को दिल्ली मे एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमे मणिपुर को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वही हिंसा को देखते हुए पूरे राज्य मे इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है।
No one asked @RahulGandhi to go back from Manipur. It was just few paid people (less than 30) who protested against him was just for photo op and to do false propaganda campaign by media.
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) June 30, 2023
Large majority population welcome his peace mission in Manipur!
See the large crowd… pic.twitter.com/X52HAvDhJx
ये भी पढ़े : -