Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला, वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी के चारों तरफ़ वैज्ञानिक सर्वे का दिया आदेश

नई दिल्ली, AYT News | वाराणसी जिला कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की मांग को अब कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इस फैसले के अनुसार, वुजुखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर के चारों और अंदर और भार भी वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दे दिया है। इससे पहले हिंदू पक्ष के लोगों ने भी इस मांग को रखा था, जिसे अब कोर्ट ने मान लिया है। इस दौरान कोर्ट ने सर्वे की रिपोर्ट को 4 अगस्त तक पूरी करने का आदेश दिया है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने शुक्रवार को तीन दिनों की सुनवाई के बाद इस फैसले को सुनाया था। वकील विष्णु शंकर जैन ने इस फैसले के संबंध में बताया कि कोर्ट ने विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश जारी किया है। यह फैसला 14 जुलाई को सुरक्षित रखा गया था। अब सर्वे को लेकर कोर्ट से भी अनुमति मिल चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال