नई दिल्ली, AYT News | लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। हालाँकि संसद की कार्यवाही से इस टिप्पणी को हटा दिया गया है लेकिन इस से राजनितिक गलियारों में भूचाल आ गया है | संसद में की गयी इस अशोभनीय टिप्पणी के लिए विपक्ष सख्त से सख्त कारवाही की मांग कर रहा है | अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोलेते हुए दानिश अली ने कहा की अगर कार्यवाही नहीं हुई तो छोड़ देंगे सांसदी | आम आदमी पार्टी ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा की ये नरेंद्र मोदी का दोमुहा चेहरा उजागर करता है | बीजेपी ने भी इस कथन के लिए रमेश विधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है | बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद राहुल गाँधी BSP नेता से मिलने पहुंचे थे। जहा वर्ग इस व्यवहार के लिए रमेश विधूड़ी को असभ्य करार दे रहा है वही एक वर्ग का कहना है की जब सनातन पर चोट की गयी थी तो किसी का मुँह क्यों नहीं खुला और यह सब ज्ञान बाँट रहे है|
पहली बात तो ये है कि ‘भड़वा’ या ‘कटवा’ नहीं बोला है बिधुरी ने बल्कि सम्मानसूचक ‘ए’ के साथ ‘ए भड़वे’ और ‘कटुए’ बोला है।
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) September 22, 2023
जुबैरी और ऑल्टन्यूज के तर्कानुसार इस से साबित होता है कि जुबैर झूठ फैला रहा है। दूसरी बात यह कि जुबैर ने वही किया है जो इसने नुपुर के केस में किया था: कटा हुआ… https://t.co/7DYiRFJsu8
DO Politics के अजीत भारती ( Ajeet Bharti ) जो अपनी बात मुखर तरीके से रखने के लिए जाने जाते है उन्होंने कहा की सांसद रमेश विधूड़ी जी के बात को गलत तरीके से बताया जा रहा है जबकि वो किसी समुदाय विशेष का अपमान करने की मंशा से नहीं कही थी