मुजफ्फरपुर, AYT News | भविष्य की वित्तीय सुरक्षा और आवयश्कता को पूरा करने के लिए बैंक में पैसे जमा करना एक अच्छा कदम है लेकिन बैंक में पैसो को जमा करने की जगह उसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बेहतर विकल्प है | निवेश को लेकर, बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) स्थित होटल में आयोजित एक सेमिनार में एन्थ्रोन इन्वेस्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ( Enthrone Investor Services Private Limited ) के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष कुमार बरनवाल ( Santosh Kumar Baranwal ) ने लोगो को जागरूक करते हुए कही |
2017 में कंपनी की स्थापना के बाद से ही बिहार के अन्य शहरो में इस तरह के सेमिनार का आयोजन समय समय पर होता रहा है, परिणाम स्वरुप जहा लोग निवेश और अन्य वित्तीय सुरक्षित अवसरों के प्रति जागरूक हुए है वही कंपनी के ब्रांड " निवेश शक्ति " ने भी म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्रदान करने में अधिक निवेशकों तक पहुंचने में सफलता पाई है | हाल में ही एन्थ्रोन ने अन्य राज्यों में भी अपनी उपस्थिति को सशक्त किया है, निवेश के अन्य प्रोडक्ट्स को भी सर्विसेज में शामिल करना कंपनी के लिए काफी सकरात्मक कदम रहा | इस से कंपनी के ग्रोथ के बढ़ने के साथ निवेश के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम बनने में भी सहायता मिली है |
बिहार से जुडी और अधिक खबरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज, एक्स ( ट्विटर ), इंस्टग्राम और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है |