नई दिल्ली, AYT News | जी हाँ, ये सच है. डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म PhonePe भारतीय एंड्राइड यूज़र्स के लिए मेड इन इंडिया एप स्टोर लाया है जिसका नाम है Indus Apptore. यह 12 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध रहेगा इसके लिए डेवेलपर्स को इन्वाइट किया जा रहा है | इंडस एप स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करना और एप्स अपलोड करना फ्री है इसके लिए किसी भी प्रकार का प्लेटफार्म फीस नहीं देना होगा | बेंगलुरु स्थित कंपनी ने कहा है की पहले साल के लिए ये पूरी तरह से मुफ्त होगा और इसके बाद मामूली चार्ज देना होगा | जहा गूगल और एप्पल इन सर्विसेज के लिए 15% से 20% तक चार्ज करते है वही PhonePe भारतीय बाजार को ध्यान में रख कर लोकल यूज़र्स के सहूलियत के हिसाब से अफोर्डेबल प्राइस रख रहा है | इसमें डेवेलपर्स पेमेंट के लिए थर्ड पार्टी इंट्रीगेशन का ऑप्शन भी रहेगा |
और अधिक पढ़े : -