मोहन भागवत का बड़ा बयान: भेदभाव हो तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए, समाज को समानता की आवश्यकता


नई दिल्ली, AYT News | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat ) ने बुधवार को कहा कि समाज में जब तक भेदभाव है, तब तक Reservation जारी रहना चाहिए। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि भेदभाव भले ही नजर नहीं आए लेकिन यह समाज में व्याप्त है। उन्होंने कहा, ‘‘ सामाजिक व्यवस्था में हमने अपने बंधुओं को पीछे छोड़ दिया. हमने उनकी देखभाल नहीं की और यह 2000 वर्षों तक चला. जब तक हम उन्हें समानता नहीं प्रदान कर देते हैं. तबतक कुछ विशेष उपचार तो होने ही चाहिए और आरक्षण उनमें एक है. इसलिए आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक ऐसा भेदभाव बना हुआ है. संविधान में प्रदत्त आरक्षण का हम संघवाले पूरा समर्थन करते हैं.''

सरसंघचालक ने कहा कि यह केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के लिए नहीं है, बल्कि सम्मान देने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि भेदभाव झेलने वाले समाज के कुछ वर्गों ने 2000 वर्षों तक यदि परेशानियां उठाई हैं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال