नई दिल्ली, AYT News | वीडियो प्लेटफार्म कंपनी Youtube ने बिना कोई कारण बताये StringReveals के यूट्यूब चैनल को ससपेंड कर दिया है | StringReveals खुद को एक राष्ट्रवादी चैनल के रूप में परिभाषित करता है, जो रिसर्च और एनालिसिस के द्वारा वामपंथी और एंटी इंडियन एलिमेंट्स को एक्सपोज़ करता है | विनोद जो की इस चैनल की पहचान है उनका कहना है यूट्यूब ने पक्षपाती रव्वैया अपनाया है वो हमेशा हिन्दुओ की आवाज़ बंद करने का प्रयास करता है जबकि Youtuber Dhurv Rathi जैसे लोग अपनी विषैली और स्लो माइंड वाश जैसी विडोज़ धड़ल्ले से प्रसारित करते है और यूट्यूब किसी भी प्रकार का कदम उनके खिलाफ नहीं उठता |
They have started now! String channel’s removal is an acceptance of the fact that social media is the next bastion of the left, where they would try to restrict free speech. Hope @Rajeev_GoI ji and the concerned ministry swings swiftly into action. https://t.co/vhQEgOSVuc
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) September 20, 2023
चैनल के ससपेंड होने से अन्य राष्ट्रवादी चैनल सपोर्ट में आ गए है DO Politics के Ajeet Bharti ने ट्वीट करते हुए कहा की " अब ये शुरू हो गया है, स्ट्रिंग रिवील्स का चैनल ससपेंड करना दिखाता है की सोशल मीडिया अब लेफ्ट लीनिंग हो गया है और अब फ्री स्पीच की बाते रोकी जा रही है | The Jaipur Dialogues ने भी अपना सपोर्ट जताया है |
और ये भी पढ़े : -
Ramesh Bidhuri Controversy : सांसद रमेश विधूड़ी ने BSP के दानिश अली को कहा आतंकवादी कटुआ, बीजेपी आयी निशाने पर