नई दिल्ली, AYT News | इसराइल पर हमास का हमला और उसके बाद गज़ा में इसराइली सेना की जवाबी कार्रवाई में अब तक एक हज़ार से ऊपर लोगों की जान जा चुकी है | फ़लस्तीन के चरमपंथी गुट हमास ने जिस तरह से इसराइल पर चौतरफ़ा हमला किया है, उसे अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है | शनिवार को हुए हमले के बाद इसराइल ने ‘जंग’ का एलान कर दिया. हमास के हमले में इसराइल को बड़ा नुक़सान हुआ और उसके बाद जवाबी कार्रवाई में कई फ़लस्तीनियों के मारे जाने की ख़बर है.
अमेरिका और पश्चिम के दूसरे देशों ने इसराइल के 'आत्मरक्षा के अधिकार' का समर्थन किया है | भारत, अमेरिका सहित कई देश इजरायल के साथ खड़े हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की है | पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए ये जानकारी दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। उनके फोन कॉल और मौजूदा हालात पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।"