नई दिल्ली, AYT News | दिल्ली के बाहरी दिल्ली जिले में पूर्वांचल मोर्चे के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदंबा सिंह ने निहाल विहार के दो छठ घाटों का भ्रमण करके ( Vice President of Purvanchal Morcha, Shri Jagdamba Singh visited two Chhath Ghats of Nihal Vihar ) स्वच्छता और व्यवस्था संबंधी कार्यों पर समितियों के पदाधिकारियों से विमर्श किया । उनके साथ दूसरे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरुण प्रधान,पूर्वांचल मोर्चा बाहरी दिल्ली जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय पांडेय, प्रदेश प्रचार मंत्री श्री रंजन सिंह, पूर्व निगम पार्षद श्री सुरेंदर मोहन पांडेय, निहाल विहार मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री राजवीर कश्यप, पूर्वांचल मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष और इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती नांगलोई जिलाध्यक्ष श्री भगवान मिश्रा,जिला महामंत्री श्री विरेंदर झा, जिला मंत्री संतोष झा, सोशल मीडिया जिला प्रमुख और पूर्वांचल के तेज-तर्रार युवा नेता श्री रवि तिवारी,पक्के घाट पर अष्टजाम का आयोजन करवाने वाले वरिष्ठ पूर्वांचली नेता श्री क्रतिवास तिवारी,श्री संतोष पाण्डेय, युवा नेता और इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के विभाग मंत्री श्री आशीष शर्मा "आशू", समाज सेविका श्रीमती मीना देवी, श्रीमती रेनू पांडेय,वरिष्ठ नेता श्री गिरिशचंद पांडेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्री आर एस तिवारी, श्री सर्वेश फौजी, पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अच्छे लाल, श्री पप्पू बघेल, श्री जितेंद्र तिवारी के साथ अच्छी संख्या में मातृशक्ति और बड़ी संख्या में आए
मार्किट एसोशियशन के साथियों का स्वागत पूर्व जिला मंत्री और पक्के छठ घाट पर हुए इस कार्यक्रम की संयोजिका/प्रबंधक श्रीमती वीना तिवारी ने अंगवस्त्र और फूलमाला से स्वागत किया। डीडीए पार्क में भोजपुरी समाज छठ समिति के अध्यक्ष श्री विजय पंडित, श्री उमेश कुमार, श्री धीरेन्द्र सिंह ने अपने कई साथियों के साथ प्रदेश से आए पूर्वांचल मोर्चे के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चे के अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी जी को छठ समितियों और पूर्वांचलवासियों के लिए किए जा रहे संघर्षशील प्रयासों के लिए सराहा गया
सभी ने मिलकर छठ घाटों की सफाई, साज सज्जा, आपसी सौहार्द बढ़ाने, पूर्वांचलियों को जोड़ने और समस्याओं को लेकर सरकार को जगाने के उपायों पर चर्चा की और दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चे के अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी जी द्वारा छठ समितियों और पूर्वांचलवासियों के लिए किए जा रहे संघर्षशील प्रयासों के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया | आज के भ्रमण के संयोजक डॉ.अखिलेश द्विवेदी ने सबका आभार व्यक्त किया।
( यह न्यूज़ प्रतिष्ठित समाजसेवी अभय दिवेदी द्वारा एवाईटी न्यूज़ की वेब टीम को भेजा गया है )