नई दिल्ली, AYT News | एक समय था जब हिंदी भाषी दर्शक साउथ ( South Movie ) की फिल्मो को देख कर वैसे ही रियेक्ट करते थे जैसे भोजपुरी मूवीज को देखकर, लेकिन बदलते समय के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को बखूवी निखारा है और उन्नत टेक्नोलॉजी, पटकथा और फिल्म प्रोडक्शन के तरीको में बदलाव को लाकर अब बॉलीवुड को ना सिर्फ टक्कर दे रही है बल्कि कई मामलो में उनसे भी आगे निकल गयी है | यही वजह है की अब बॉलीवुड के एक्टर्स साउथ इंडस्ट्री का रुख करने से नहीं शर्माते है |
बॉलीवुड का एंटी हिन्दू रव्वैया और साउथ का संस्कृति से प्रेम
हिंदी दर्शको का साउथ की फिल्मो और साउथ एक्टर्स को लेकर प्यार ऐसे ही नहीं उमड़ा, इसमें बॉलीवुड का भी बहुत योगदान है | राजस्थान के अजमेर की रहने वाली पूजा जो की एक कॉलेज स्टूडेंट है वो कहती है की पढ़ाई के बाद का समय वो मूवी देखने में व्यतीत करती है लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालो से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हो या सिनेमा हॉल या फिर यूट्यूब हर जगह हिन्दू धर्म को लेकर घृणा का प्रदर्शन सरेआम देखा जा सकता है और वो भले ही ज्यादा धार्मिक नहीं है लेकिन फिर भी अपने धर्म के बारे में अनुचित बाते जो की सच भी नहीं होती है वो नहीं देखना चाहती है इसकी जगह साउथ की मूवीज बेहद ही सहजता से प्यार और अपनेपन को दर्शाती है ना की बॉलीवुड की तरह अश्लीलता परोसती है |
Gems of Bollywood का योगदान
बदलते हुए भारत में अब अपने धर्म को लेकर मुखर हो रहे है सनातनी हिन्दुओ की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपस्थिति देखते हुए ही बनती है | पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा और संजीव नेवर के X ( पूर्व ट्विटर ) हैंडल Gems of Bollywood ने हिन्दुओ को जागरूक करने का प्रयास किया है | Gems of Bollywood - बॉलीवुड के रत्न एक फिल्म क्रिटिक X अकाउंट है जो बॉलीवुड और OTT पर रिलीज़ हुए मूवीज, वेब सीरीज का हिन्दू विरोधी दृश्य के बारे में बताता है |
Vilifying Hindu Gods To Justify Lechery?
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) December 18, 2023
Film - Mehboob Mere Mehboob, produced by Bharat Shah who was later arrested for his links with Chhota Shakeel.
Brother of #DawoodIbrahim, Noora Ibrahim Kaskar (Noor Kaskar), was one of the lyricists of this filmpic.twitter.com/oikyyrfieZ
new south movie का इंतज़ार अब साउथ इंडिया के दर्शको के साथ - साथ नार्थ इंडिया के दर्शक भी करने लगे है | हाल में ही तेलगु के एक बड़े पॉलिटिशियन ने एक अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के सामने ही कहा की कुछ ही सालो में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पूरी दुनिया पर छा जाएगी जो की बहुत वायरल भी हुआ था