नई दिल्ली, AYT News | संघ दृष्टि से दिल्ली प्रांत के नांगलोई जिले ( Nangloi News ) में परिवार प्रबोधन गतिविधि के द्वारा श्रीराम धर्मशाला ,शिव विहार, निलोठी में सज्जन शक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि सफदरजंग अस्पताल के युवा डॉक्टर राहुल ने किया। दीप प्रज्वलन के अवसर पर बापरोला से आए पंडित धनेंद्र शरण दीक्षित ने ब्राह्मण विद्वान मंडली के साथ स्वस्ति वाचन और शांति पाठ किया। इसके बाद श्री अविनाश अद्वैत, राजेश जी और श्रीमती संतोष शर्मा ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए | समाज से आई विशिष्ट विभूतियों में भोजपुरी समाज के अध्यक्ष श्री विजय पंडित, परशुराम सेना से श्री वीके शुक्ला, सनातन धर्म मंदिर के पुजारी जी, श्रीराम धर्मशाला के संरक्षक और अमर क्रांतिकारी श्री रामप्रसाद बिस्मिल जी के बहन के नाती मास्टर रविंदर सिंह और पंडित केएल दुबे ने भारतीय परिवार व्यवस्था पर अपने विचार रखे।
नांगलोई जिला परिवार प्रबोधन गतिविधि के संयोजक श्री विष्णु गोपाल जी ने परिवार पर गीत गाया। इसके बाद रामकृष्ण पुरम विभाग के संयोजक श्री दिनेश गोयल जी ने पारंपरिक भारतीय परिवार व्यवस्था और वर्तमान परिवार व्यवस्था पर उदाहरणों सहित सारगर्भित और ग्रहण करने योग्य विचार रखे। अंत में भारत माता की आरती हुई।
कार्यक्रम में जिला नांगलोई के प्रौढ़ व्यवसाई प्रमुख श्री पवन गोयल, पर्यावरण प्रमुख श्री संजय शांडिल्य जी, पूर्व नगर कार्यवाह श्री प्रवीन जी, श्रीराम दूत मंडल से श्री प्रमोद दुबे जी, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा विशेषज्ञ श्री पवन शुक्ला जी, इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के नांगलोई जिलाध्यक्ष श्री भगवान मिश्रा जी, इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के जिला कोषाध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, जिला मंत्री श्री सुनील कपूर, जिला मंत्री श्री रजनीश शुक्ला और श्री धीरेन्द्र चौधरी, एनजीओ संचालिका श्रीमती सुनीता जी, समाज सेविका श्रीमती सुमन द्विवेदी जी, राठौर समाज के प्रधान श्री नेत्रपाल जी, कवि और रामायणी श्री हरिश्चंद शुक्ला आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
व्यवस्था में प्रमुख रूप से महाराणा सांगा शाखा और महाराणा प्रताप शाखा के सभी सक्रिय स्वयंसेवक तथा महात्मा अरविंद, श्री रामाशीष पांडेय, श्री सतीश जी, श्रीमती पिंकी द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आई सभी सज्जन शक्तियों को परिवार प्रबोधिनी पुस्तक और भारत माता का चित्र भेंट किया गया। दीवारों पर झांकी और चित्र देखने लायक थे। मंच का कुशल संचालन श्री अखिलेश मिश्रा ने किया । भोजन प्रसाद के बाद सबको विदा किया गया।
रिपोर्ट - अखिलेश द्विवेदी
( यह न्यूज़ दिल्ली के प्रतिष्ठित समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी के द्वारा भेजी गयी है )
ये भी पढ़े : -