अयोध्या से हसनपुर पहुंचे कलश का राम मंदिर में पूजन करके कलश यात्रा की विधिवत शुरुआत हुई


नई दिल्ली, AYT News | श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में आज हसनपुर नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा सुबह राम मंदिर पंजाबी मोहल्ला से चलकर दाऊजी मंदिर, गोपीनाथ मंदिर होते हुए मुख्य बाजार के रास्ते बिहारी जी मंदिर तालाब चौक पर पहुंची। अयोध्या से हसनपुर पहुंचे कलश का राम मंदिर में पूजन करके कलश यात्रा की विधिवत शुरुआत की। यात्रा में हजारों राम भक्तों एवं सैकड़ो कलश लिए हुए महिलाएं सम्मिलित रही। यात्रा में सबसे आगे राम जी कलश यात्रा का रथ, हनुमान पताका, उसके पीछे भगवा ध्वज लिए हुए युवा, ढोल एवं राया की प्रसिद्ध नफिरी सहित जय घोष करते हुए सभी राम भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा पर स्थानीय दुकानदारों ने पुष्प वर्षा की तथा हसनपुर मुख्य बाजार को भगवा गुब्बारे एवं पताका द्वारा श्री खाटू श्याम जी कीर्तन मंडल द्वारा सजाया गया। राम मंदिर के विषय के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल कार्य प्रमुख कुणाल जी ने बताया कि 500 वर्ष बाद भगवान राम अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं। 

इस खुशी में पूरा देश और हिंदू समाज अपनी आंखों से इस सपने को साकार होते हुए देख रहा है। कितने संघर्षों और अनंत प्रयत्नों के बाद यह शुभ घड़ी आई है जब 22 जनवरी को रामलाल अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे और संपूर्ण हिंदू समाज इस क्षण का साक्षी होगा। इसी के निमित्त आज यह सुंदर कलश यात्रा हसनपुर में निकाली गई है। 22 जनवरी को फिर एक बार सभी अपने घरों में कम से कम पांच दीपक जलाएंगे, अपने सभी मंदिरों में भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखेंगे। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह वेद प्रकाश जी, होडल नगर संघचालक माननीय राकेश जी कालड़ा, होडल नगर कार्यवाह जितेंद्र जी गर्ग, नवीन जी गर्ग, उमेश जी तायल, सुधीर, केदारनाथ, देशबंधु गुप्ता, दामोदर भारद्वाज, डॉ. महेंद्र, कपिल एडवोकेट, नरेंद्र, डालचंद, कुलदीप, नवनीत आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

( यह खबर सीधे सिंडिकेट फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है  )

ये भी पढ़े : -

Neel Nanda Dies : 32वां जन्मदिन मनाने के कुछ ही दिन बाद कॉमेडियन नील नंदा का निधन

एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों आदित्य रॉय कपूर को कर रही है डेट

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال