नगर कार्यवाह श्रीमान दिलीप जी ने संघ के संक्षिप्त परिचय के बाद जिज्ञासा समाधान भी किया। संघ की ओर से शिवराम पार्क नगर व्यवसाई प्रमुख श्रीमान राजिंदर जी, महाराणा प्रताप शाखा कार्यवाह श्री पुनीत जी, ध्वज प्रमुख श्री शिवकुमार जी, व्यवस्था प्रमुख श्री अवधेश जी और श्री श्रवण जी उपस्थित थे।
विभाग महामंत्री श्री मनोज मिश्रा कप्तान ने काव्यपाठ के द्वारा शक्ति का महत्व बताया
इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के पश्चिमी विभाग अध्यक्ष डॉ.अखिलेश द्विवेदी ने बाईस जनवरी को अयोध्या में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा और विहिप द्वारा होने वाले आयोजनों, पूजित अक्षत के वितरण के विषय में विस्तार से बताया। विभाग महामंत्री श्री मनोज मिश्रा कप्तान ने काव्यपाठ के द्वारा शक्ति का महत्व बताया। कलमकारों को आवश्यकता पड़ने पर कलम के साथ मैदान में प्रत्यक्ष उतरकर तलवार उठाने का आह्वान किया।
साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष श्री भगवान मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री क्रतिवास तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, नगर अध्यक्ष श्री सर्वेश फौजी ने कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्हाला।
इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के कार्यकर्ताओं की संख्या छियासी रही। सबने मिलकर एक लाख, अस्सी हजार, छः सौ दंड प्रहार लगाए। महाराणा प्रताप तरुण प्रभात व्यवसाई शाखा और इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के कुल स्वयंसेवक एक सौ दो थे और कुल दंड प्रहार दो लाख, एक हजार, दो सौ पचास लगाए गए। जो महाराणा प्रताप शाखा के हैं।इससे शाखा ने अपने पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया।
अंत में दूध जलेबी खिलाकर सबको नियमित शाखा आने के आग्रह के साथ विदा किया गया।
रिपोर्ट - अखिलेश द्विवेदी
( यह न्यूज़ दिल्ली के प्रतिष्ठित समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी के द्वारा भेजी गयी है )
ये भी पढ़े :