Chhattisgarh News : बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर सर्च अभियान के दौरान हुए नक्सली गोलीबारी में 3 CRPF जवान हुए शहीद, अन्य 15 हुए घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला | Image Credit : amarujala

छत्तीसगढ़, AYT News | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद ( 3 CRPF personnel killed in Maoist attack in Bastar ) हो गए और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना सुकमा-बीजापुर सीमा ( ukma-Bijapur border ) पर टेकलगुडेम गांव के पास हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। मृतकों में elite jungle warfare unit के दो कमांडो, 15 कर्मी घायल, लेकिन खतरे से बाहर; पुलिस का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में छह माओवादी मारे गए | 



कोबरा की 201 बटालियन और सीआरपीएफ की 150 बटालियन की एक टीम फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित करने के लिए क्षेत्र में काम कर रही थी, जब दोपहर 1 बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई। कथित तौर पर माओवादियों ने हमले के दौरान बीजीएल नामक रॉकेट के आकार के दर्जनों बैरल दागे और भारी गोलीबारी की।

( यह खबर सीधे न्यूज़ फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )

पढ़ें बॉलीवुड, राजनीति, खेल समाचार, देश और विदेश की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News)

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال