J.C. Bose University YMCA, Faridabad में नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को उन्नत बनाने पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, AYT News | जे.सी.बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सतत ई-गतिशीलता के लिए नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को उन्नत बनाने को लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा प्रायोजित एक सप्ताह के संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के साथ-साथ अन्य विश्वविद्यालयों के संकाय सदस्य भी हिस्सा ले रहे है।  

उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित एलुमनाई तथा डी.वाई. पाटिल एजुकेशन सोसाइटी ( डीम्ड युनिवर्सिटी ) के कुलपति प्रो. राकेश मुद्गल मुख्य अतिथि रहे। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर भीम सिंह ने सत्र में सम्मानित अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे तथा कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने सत्र की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में डीन (संस्थान) प्रो. संदीप ग्रोवर, डीन (एफईटी) प्रो. राज कुमार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्षा प्रो. अंजू गुप्ता और अन्य संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मी अग्रवाल एवं डॉ. योगेन्द्र आर्य द्वारा किया गया।

( यह खबर सीधे न्यूज़ फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )

पढ़ें बॉलीवुड, राजनीति, खेल समाचार, देश और विदेश की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News)

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال