फरीदाबाद, AYT News | मीडिया वेल बींग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी वितरण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हरियाणा के परिवहन, उच्चतर शिक्षा मंत्री एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि, राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पूर्व उद्योग मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विपुल गोयल और जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार वोहरा की गरिमामयी उपस्थिति में विधायक एवं चेयरमैन नयनपाल रावत एवं विधायक सीमा त्रिखा बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया, प्रेस सचिव प्रवीण अत्रेय ने बतौर मुख्य वक्ता अपने अपने विचार व्यक्त किए।
राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित मैगपाई में पत्रकारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी वितरण तथा डिजिटल पत्रकारिता व मीडिया एथिक्स विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया वेल बींग एसोसिएशन से संबंधित फरीदाबाद, पलवल तथा नुहु के 201 पत्रकारों को दस - दस लाख वाली बीमा पॉलिसी निःशुल्क वितरित की गई।
आयोजन समिति अध्यक्ष गुरुदत्त ने बताया कि पलवल, नुहु एवं फरीदाबाद जिले के पत्रकारों के लिए आयोजित मीडिया वेल बींग एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी, महासचिव सुरेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष तरुण कपूर एवं कार्यक्रम स्वागत समिति के चेयरमैन ज्योति संग एवं ज्ञानेंद्र भरतरिया के सानिध्य में गोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी में पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों के साथ - साथ राष्ट्र सर्वोपरि भाव रखते हुए नैतिक कर्तव्यों एवं सकारात्मक पत्रकारिता पर भी चर्चा की गई।
परिवहन,उच्चतर शिक्षा मंत्री एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का देश की तेजी से उभरती अर्थव्यवथा में बड़ा योगदान है। आज प्रदेश जीएसटी संग्रह में नंबर वन, खेलो में मैडल लाने में नंबर वन है। पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर हमारी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने मीडिया वेल बींग एसोसिएशन को 11 लाख की राशि आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
( यह खबर सीधे न्यूज़ फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )