नई दिल्ली, AYT News | गौ सेवा को हिंदू धर्म में सर्वोच्च स्थान दिया गया है। हम सभी को अपने जीवन में गो सेवा के लिए तन-मन-धन से यथासंभव सहयोग करना चाहिए। यह बात बड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने श्री सिद्ध बाबा मस्त नाथ गौशाला कपूरी पहाडी में उपस्थित गऊ भक्तों को संबोधित करते हुए कहीं। विधायक नैना सिंह चौटाला जी आज गांव कपूरी पहाड़ी स्थित श्री सिद्ध बाबा मुखराम नाथ जी आश्रम पहुंची और रमतों के 12 के महंत बाबा कृष्ण नाथ जी महाराज, 18 के महंत योगी समुन्द्र नाथ जी से आशीर्वाद लिया। विधायक नैना चौटाला ने गऊशाला में गायों को हरा चारा खिलाया। विधायक नैना चौटाला ने आज बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की पांच गऊशालाओं को गौसेवा आयोग द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के चेक सौंपे।
इसके अतिरिक्त गांव चिड़िया की गौशाला को अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की। उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए विधायक नैना चौटाला ने कहा की प्रदेश सरकार ने गऊओं और गऊशालाओं को उत्थान के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में गौ सेवा आयोग के 40 करोड रुपए के बजट को बढ़ाकर 456 करोड रुपए करने का काम किया है। जिससे आज प्रदेश में माँ समान गौ माता के जीवन में काफी सुधार आए हैं।
उन्होंने कहा कि आमजन को भी गऊओं की भलाई के लिए निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए। इस अवसर पर महंत बैजनाथ, चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, शीला भ्याण, जसवंत जून, राजेश सांगवान झोझु, भूपेंद्र सनवाल, दिनेश गोठड़ा, कुलविंद्र राणा चिड़िया, रमन दुधवा, प्रवीण सरपंच, कैलाश शर्मा पालड़ी, विनोद मौड़ी, तेजवीर काकडौली, नवीन कारी, शकुन्तला सांगवान, सतीश मौड़ी, धर्मबीर फौगाट, ओमप्रकाश सरपंच पंचगांव इत्यादी उपस्थित थें।
ये भी पढ़े : -
( यह खबर सीधे न्यूज़ फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )