photo credit : jagran |
नई दिल्ली, AYT News | पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान सड़कों पर उतरेंगे आज | किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आखिरी दौर की बातचीत सोमवार रात बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को 200 से अधिक किसान यूनियनें दिल्ली की ओर बढ़ रही हैं। किसानों की 13 फरवरी को दिल्ली कूच की हुंकार के मद्देनजर एहतियातन दिल्ली की 'किलेबंदी' कर दी गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा किसान यूनियनों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगे दिल्ली के बॉर्डरों पर कंक्रीट के बैरिडकेड्स, सड़क पर बिछाए जाने वाले नुकीले बैरिकेड्स और कंटीले तार लगाकर सीमाओं को किले में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा राजधानी में एक महीने के लिए धारा-144 भी लागू कर दी गई है और साथ ही हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। किसान यूनियनों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
( यह खबर सीधे न्यूज़ फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )