कोलकाता, AYT News | गत बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राजभवन में माननीय राज्यपाल के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जो दो महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी वो है, उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा में चार मासूम बच्चों की असामयिक जान चली गई! और इस घटना के लिए पार्टी पूरी तरह से बीएसएफ को जिम्मेदार मानती है | और दूसरी महत्वपूर्ण विषय है संदेशखाली, जिसकी घटना को लेकर विपक्ष गंदी राजनीति कर रहा है | वही कुछ मीडिया ऐसे टीआरपी के लिए ऐसे अनुचित तूल दे रही है । और संबंधित क्षेत्रों में अशांति फैलाने के लिए प्रयास कर रही है |
पार्टी ने अपने फेसबुक पर किये गए पोस्ट में बताया है की माननीय राज्यपाल ने आश्वासन दिया, वह सभी मामलों पर विस्तार से विचार करेंगे। यदि आवश्यक हो तो उचित उपाय भी करेंगे |
ये भी पढ़े : -
( यह खबर सीधे न्यूज़ फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )