लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के होली मिलन कार्यक्रम में AIATF चेयरमैन MS Bitta ने की शिरकत, देश सेवा के लिए पुलिस वालो की सराहना की


नई दिल्ली, AYT News | लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के तत्वाधान में होटल मैगपाई में सैनिक परिवारों संग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें फोरम के चेयरमैन एडवोकेट राजेश खटाना ( Advocate Rajesh khatana ) ने आए हुए अतिथियों का फूल माला व बुके देकर स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से ए.आई.ए.टी.एफ के चेयरमैन एम.एस. बिट्टा ( MS Bitta ) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सैनिकों व शहीद परिवारों के संग होली मनाना उनके प्रति सम्मान दिखाना समाज व देश के लोगों की जिम्मेदारी है।  

वहीं उन्होंने पुलिस कर्मियों की तरफ इशारा करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि सीमा पर जैसे सैनिक सुरक्षा का भाव पैदा करते हैं, उसी तरह देश के अंदर अमन और चैन बनाने के लिए, समान्य नागरिक चैन से सो सके। इसके लिए पुलिस कर्मी दिन रात मेहनत करते हैं। इसके लिए समाज को उनका सदैव आभार प्रकट करना चाहिए। कार्यक्रम में गांव मरौली के नगाड़ों की थाप के साथ सुखराम एंड पार्टी ने होली के रसिया भजनों से आय हुए सभी मेहमानों के लिए समा बांधा जिसका आय हुए सभी मेहमानों ने जमकर लुफ्त उठाया।

( यह खबर सीधे न्यूज़ फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )

बॉलीवुड, राजनीति, खेल समाचार, देश और विदेश की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News) | न्यूज़ से जुडी अन्य जानकारी, फीडबैक देने या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे |

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال