बिहार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर से वर्तमान सांसद अजय निषाद का टिकट काट बनाया राज भूषण चौधरी निषाद को अपना उम्मीदवार

राज भूषण चौधरी निषाद | X 

मुजफ्फरपुर, AYT News | बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने उम्मीदवार के चयन को लेकर काफी गंभीर दिख रही है | यही वजह है की कई वर्तमान सांसदों को दरकिनार कर दूसरे दल को छोड़ कर आये लोगो को प्राथमिकता दे रही है | मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) के सांसद अजय निषाद की छवि क्षेत्र के लोगो के बीच प्रभावशाली नहीं होने के कारण, 2019 के चुनाव में अजय निषाद ( Ajay Nishad ) से हारे तब के वीआईपी के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी निषाद ( Raj Bhushan Choudhary ) को बीजेपी ने टिकट थमाया है | पिछले चुनाव में अजय निषाद के चुनाव जितने की वजह मोदी लहर को बताया जा रहा है | 

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करे तो बीजपी से रहे अजय निषाद को 659833 वोट मिले थे वही वीआईपी की टिकट पर राज भूषण चौधरी निषाद को 256890 वोट प्राप्त हुए थे | इसी साल बिहार में चुनाव के समय राज भूषण चौधरी निषाद वीआईपी को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था | अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा जिस राज भूषण चौधरी को भारी मतो से हराया था अब उसी के लिए अजय निषाद वोट मांगने जनता के बीच जायेंगे | मुजफ्फरपुर सीट स्वर्ण बहुल होने के साथ साथ यादव, मुस्लिम, वैश्य मतदाता भी अच्छी संख्या में है | समस्तीपुर के रोसड़ा से ताल्लुक रखने वाले राज भूषण चौधरी पैशे से डॉक्टर है |

ये भी पढ़े : -



( यह खबर सीधे सिंडिकेट फीड से प्रकाशित की गयी है, एवाईटी न्यूज़ की टीम के द्वारा न्यूज़ के हैडलाइन को संपादित किया गया है )

पढ़ें बॉलीवुड, राजनीति, खेल समाचार, देश और विदेश की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News)

Post a Comment

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال